- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के खास माने जाने वाले चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी को एक बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो चेक बाउंस के मामले में कोर्ट ने उन्हें एक साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सोलंकी पर 55 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोलंकी के खिलाफ रिटायर्ड पीटीआई ने केस किया था। यह फैसला बहरोड़ न्यायाधीश निखिल सिंह ने सुनाया है। मामले को लेकर अपील करने के लिए सोलंकी को एक महीने का समय मिलेगा। अगर अपील खारिज होती है तो सजा के साथ ही पीड़ित को राशि भी लौटानी पड़ेगी।
खबरों की माने तो 8 साल पहले सोलंकी कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर में प्रॉपर्टी का काम करते थे। इस दौरान प्लॉट दिलाने के नाम पर शिक्षा विभाग से रिटायर्ड पीटीआई से 35 लाख रुपए नगद लिए थे। बाद में प्लॉट नहीं दिला पाने कारण उन्होंने 35 लाख के चेक थमा दिए। यह चेक बाउंस होने पर पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया था।
pc- tv9