- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दो दिन पूर्व दिल्ली में कांग्रेन नेता सचिन पायलट ने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है। इनमें कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई बड़े नेता शामिल थे। इस मुलाकात के वैसे तो कई मायने निकाले जा रहे है और इसका कारण यह भी है की सचिन से मुलाकात के बाद इन नेताओं ने सीएम गहलोत से भी मुलाकात की है।
महासचिव केसी वेणुगोपाल के बाद महासचिव मुकुल वासनिक की जयपुर यात्रा और उसमें सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कई नए सवाल पैदा कर रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन मुलाकात में सुलह के फॉर्म्युले और आगामी ज़िम्मेदारियों पर चर्चा हुई है। ऐसे में माना जा रहा है सचिन पायलट को जल्द ही नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।
आपको बता दें की राहुल के अमेरिका से लौटने और विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब पार्टी अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी राजस्थान के मसले पर कोई बड़ा निर्णय ले सकते है। सीएम गहलोत ने सचिन पायलट की तीनों मांगों को मानने से सार्वजनिक रूप से इनकार कर दिया है।
pc- BBC