- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भले ही मंत्रिमंडल का विस्तार ना हो पा रहा हो लेकिन सीएम भजनलाल लगातार काम कर रहे है और धड़ाधड़ एक्शन लेते जा रहे है। ऐसे में उन्होंने पिछले दो दिनों में दो बड़े काम करते हुए गहलोत सरकार की एक योजना को बंद कर दिया है तो एक फैसले को पलटकर रख दिया है।
इस योजना के बंद होने और फैसले के बदलते ही सीएम भजनलाल कांग्रेस के निशाने पर भी आ गए है। बता दें की राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने और महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती प्रक्रिया रद्द करने के को लेकर सचिन पायलट ने उन पर निशाना साधा है।
पायलट ने कहा- सबसे पहले रोजगार पर सरकार ने प्रहार किया है। अगर योजना का नाम पसंद नहीं है, काम करने वाले लोग पसंद नहीं है तो आप बदल सकते हो। पर इतने हजारो नौजवानों की सरकार बनने के बाद बिना वजह नौकरियां समाप्त कर दें यो ये नकारात्मक सोच है। आप नई संभावना न दे पाएं पर जो है उसे बंद कर दें ये गलत है।
pc- ndtv raj