- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और राजस्थान के टोंक से विधायक सचिन पायलट भी चुनावी तैयारियों में लगे हुए और लगातार प्रदेश के दौेरे कर लोगों के साथ में मुलाकात करने में लगे है। इस बीच उनका एक बड़ा बयान भी सामने आया है और वो ये की इस बार तेरा-मेरा की जगह मेरिट पर टिकट दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा की इस बार कांग्रेस में टिकट आवंटन शुद्ध रूप से मेरिट पर होगा। जो धरातल पर मजबूत है, जिनकी जीत की संभावना है, उसे आधार बनाकर टिकट बांटे जाएंगे। पार्टी बहुत जल्द अंतिम निर्णय लेगी। उन्होंने कहा की टिकटों पर लगातार चर्चा हो रही है।
साथ ही उन्होंने कहा की हमारे पर्यवेक्षक लगातार गांव-ढाणियों में जा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फीडबैक ले रहे हैं। पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस के गठबंधन की जगह अकेले लड़ने की पैरवी की है। पायलट ने राजस्थान में गठबंधन की जरूरत होने से इनकार कर दिया है।
pc- ndtv.in