- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पीएम मोदी के एक काम की तारीफ की है। जी हां शुक्रवार को देश के तीन महान हस्तियों को केंद्र की मोदी सरकार ने भारत रत्न देने का ऐलान किया था। खुद पीएम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।
इसके बाद केंद्र सरकार के इस फैसले पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने बीजेपी सरकार के इस फैसले को स्वागत योग्य बताया है। इस दौरान सचिन पायलट ने दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों पी. वी. नरसिम्हाराव के साथ ही चौधरी चरण सिंह के देश के लिए किए गए योगदान को याद किया है।
बता दें की शुक्रवार को देश की तीन बड़ी हस्तियों को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया। इनमें भारत के दो पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्रियों, पी.वी. नरसिम्हाराव, चौधरी चरण सिंह के साथ ही महान कृषि वैज्ञानिक और भारत में हरित क्रांति के जनक एम. एस. स्वामीनाथन का नाम शामिल है।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।