- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हर साल लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होता है और इस बार भी जयपुर में इसका आगाज हो चुका है। बता दें की 1 फरवरी से इसकी शुरूआत हो चुकी है और 5 फरवरी यानी 5 दिनों तक यह चलने वाला है। यह फेस्टिवल दुनिया के सबसे बड़े लिटरेचर फेस्टिवल के तौर पर जाना जाता है।
बता दें की इस आयोजन में देश के के बड़े बड़े लेखक, कवि, पत्रकार, संगीतकार के साथ कई लोग शामिल होते है। ऐसें में पहले ही दिन 1 फरवरी को कई बड़ी हस्तियां जैसे गुलजार, अजय जडेजा, रघुराम राजन, एस.वाई कुरैशी जैसे लोग शामिल हुए।
इसकेे साथ ही प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद युवाओं का हुजूम पायलट से मिलने के लिए पहुंच गया और उनसे बाते भी की।
pc- patrika
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।