- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के पहले ही कांग्रेस अपनी आपसी कलह में उलझी हुई है। इस कलह का कारण दो ही नेता है और वो है सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट। इन दोनों के बीच चल रहा कोल्डवार सबकों पता है। ऐसे में एक बार फिर से पायलट ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया है और सीएम को टारगेट किया है। वो अभी जन संर्घष पद यात्रा निकाल रहे है।
उधर यात्रा को लेकर कांग्रेस आलाकमान भी पूरी नजर गड़ाए बैठा है। इसको लेकर राजस्थान के पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वह राज्य के घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए हुए है, और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ भी बैठक की है।
मीडिया ने जब उनसे पूछा कि वह सचिन पायलट पर कोई कार्रवाई करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे जो भी कार्रवाई करनी है, मैं उसे नहीं बताऊंगा। मैं सब कुछ देख रहा हूं। उन्होंने पायलट के पैदल मार्च को भी व्यक्तिगत करार दिया है।
pc- etvbharat