Rajasthan: राजकुमार रोत ने अमित शाह से की मुलाकात, क्या हैं इसके सियासी मायने

Hanuman | Monday, 16 Dec 2024 09:40:40 AM
Rajasthan: Rajkumar Roat met Amit Shah, what are its political implications

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत में गर्मी आ गई है। यहां पर कयासों का दौर भी शुरू होने हो चुका है।

खबरों के अनुसार, संसद के शीतकालीन के बीच में ही बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीएपी की ओर से दोनों नेताओं की फोटो को शेयर की गई है। खबरों के अनुसार, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। 

राजकुमार रोत ने अमित शाह से भील प्रदेश की मांग, पांचवी और छठवीं अनुसूची के प्रावधानों को धरातल पर लागू करने और आदिवासी से जुड़े मुद्दों के बारे में चर्चा की है। आपको बता दें कि हाल ही में लोकसभा में राजकुमार रोत ने आदिवासियों के मुद्दे पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरा था। 

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.