- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के परिणामों में भाजपा को बहुमत मिल चुका है और इन बहुमत के बीच ही अभी तक सीएम का चयन नहीं हो सका है। ऐसे में आज पूरा पूरा अनुमान है की आज राजस्थान में सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। ऐसा इसलिए की आज विधायक दल की बैठक होने जा रही है।
आज होने वाली इस बैठक में पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह राजस्थान आएंगे और नए सीएम को लेकर मंथन होगा। सीएम रेस में दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शामिल है। हालांकि, महंत बालकनाथ ने खुद को रेस से अलग कर लिया है।
माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रेस से लगभग बाहर है। वजह यह है कि पार्टी को अगर शेखावत को सीएम बनाना ही था तो विधायक का चुनाव लड़वा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया है। मतलब साफ है शेखावत रेस से बाहर है ऐसे में दीया कुमारी, किरोड़ी लाल, ओम माथुर और वसुंधरा राजे प्रमुख दावेदार है।
pc- khabaruttarakhand.com