- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार में जातिगत जनगणना हो जाने के बाद अब रास्थान सरकार भी बिहार सरकार के आधार पर जातिगत जनगणना तो नहीं लेकिन सर्वे करवाएगी। शनिवार को दिन में जयपुर में कोर कमेटी की बैठक हुई और खबर चल निकली की सरकार जातिगत जनगणना करवाएगी। थोड़ी देर बार सीएम मीडिया के सामने आए और कह गए ही जनगणना नहीं सर्वे करवाएंगे।
सीएम के कहने के बाद राज्य मंत्रिमंडल के निर्णय पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार अपने संसाधनों से सर्वेक्षण करवाएगी। इसमें सभी वर्गों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्तर की जानकारी जुटाई जाएगी।
इस सर्वे को लेकर सरकार का कहना है कि प्राप्त सूचनाओं और आंकड़ों के आधार पर विभिन्न वर्गों के लिए विकास की योजनाएं बनाई जा सकेंगी। इसके साथ ही सभी जिला कलेक्टर सर्वेक्षण के लिए नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम, ग्राम एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों की सेवाएं ले सकेंगे।
pc- barandbench.com