- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। लेकिन उसके साथ ही मथुरा में अब भव्य मंदिर का निर्माण हो इसको लेकर भी चर्चा चल पड़ी है। इसको लेकर ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उक प्रण भी ले लिया है। उनके इस प्रण के बारे में जिसने भी सुना वो एक दम सन्न रह गया।
जी हां उन्हाेंने सोमवार को कहा कि जब तक भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक वह दिन में केवल एक बार भोजन करेंगे। दिलावर ने कोटा में अपने निर्वाचन क्षेत्र रामगंज मंडी में एक सम्मान समारोह में यह बात कही। बता दें की छह बार विधायक और तीन बार मंत्री रहे दिलावर ने फरवरी 1990 में भी कसम खाई थी कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक वह माला नहीं पहनेंगे।
सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह समाप्त होने के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें 34 किलो की एक माला और 108 फीट लंबी एक और माला बनवाई। लेकिन दिलावर ने यह कहते हुए माला पहनने से इनकार कर दिया कि वह 31 जनवरी को अयोध्या में मंदिर का दौरा करेंगे उसके बाद ही माला पहनेंगे।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।