- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आने वाले दो महीनों में देश में लोकसभा चुनावा को लेकर घोषणा हो जाएगी। इसके लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है और इसी कड़ी में राजस्थान भाजपा की शुक्रवार को जयपुर में एक बड़ी बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सीएम से लेकर प्रदेश के सांसद और प्रदेशाध्यक्ष सहित कई बड़े नेता शामिल हुए।
बता दें की यह बैठक राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई है। चुनावी रणनीति को लेकर जयपुर में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में यह बैठक हुई।
बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल शामिल हुए। बैठक में 11 सीटों पर विशेष फोकस रहा। इनमें सीकर, नागौर, अलवर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बांसवाड़ा, टोंक, करौली- धौलपुर और जालौर शामिल है।
pc- rajasthantak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।