- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आगामी 25 फरवरी को धौलपुर पहुंचेंगे। इस दौरान फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही राहुला गांधी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो यात्रा की तैयारी को लेकर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने बताया की यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान की धौलपुर जिले की सीमा में 25 फरवरी को प्रवेश करेगी। इसके बाद दो मार्च को धौलपुर शहर में ढाई किलोमीटर तक राहुल गांधी पैदल चलेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो धौलपुर के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के बोथ पुरा गांव में फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी का कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, अजय माकन, केसी वेणुगोपाल समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
बता दें की राहुल गांधी 25 फरवरी को बोथ गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद यात्रा पांच दिनों के लिए राजाखेड़ा में विश्राम करेगी और उसके बाद 2 मार्च से यात्रा की शुरूआत एक बार फिर से होगी। उस दिन राहुल गांधी दोबारा धौलपुर पहुंचेंगे। धौलपुर शहर में राजाखेड़ा बाइपास से लेकर वॉटर वर्क चौराहे तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल निकाली जाएगी।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।