- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह में दो बार राजस्थान की राजधानी जयपुर आएंगे। पीएम मोदी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दो बार जयपुर आकर प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे। खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 और 15 दिसंबर को जयपुर आएंगे।
वह 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राजस्थान की भजनलाल सरकार इसके लिए जमकर तैयारियां कर रही हैं। वहीं पीएम मोदी इसी सप्ताह दूसरी बार 15 दिसंबर जयपुर आएंगे। इस दिन भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजिन होने वाले समारोह में पीएम मोदी शािमल होंगे। पीएम मोदी भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के दौरान प्रदेशवासियों को पीकेसी-ईआरसीपी की नींव रख बड़ी सौगात दे सकते हैं।
9 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे समिट का उद्घाटन
आपको बता दें कि 9, 10 और 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट 2024 का जयपुर में आयोजन होने वाला है। सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि 9 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे।
दादिया गांव में आयोजित की जाएगी जनसभा
खबरों के अनुसार, 15 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के लिए लाइफलाइन बनने जा रही पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी पीएम मोदी करेंगे। ये जनसभा टोंक रोड पर वाटिका के आगे स्थित दादिया गांव में आयोजित की जाएगी। इसके लिए भी भजनलाल सरकार की ओर से जमकर तैयारियां की जा रही हैं। सरकार की पहली वर्षगांठ पर सीएम भजनलाल भी प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगात देंगे। सीएम कई वर्गों को सौगातें देने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें