Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में करने जा रहे हैं ऐसा, प्रदेश के लोगों को भी है इंतजार

Hanuman | Monday, 09 Dec 2024 08:00:44 AM
Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi is going to do this in Jaipur today, the people of the state are also waiting

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज से तीन दिवसीय राजस्थान राइजिंग ग्लोबल समिट शुरू होगा। इसका उद्धाटन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। खबरों के अनुसार, आज पीएम मोदी इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और उद्घाटन भाषण देंगे। राजस्थान राइजिंग ग्लोबल समिट में स्वागत भाषण सीएम जनलाल शर्मा देेंगे। इसमें  32 देश भाग लेंगे। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित  होने वाले इस समिट में में पांच हजार से  अधिक गणमान्य व्यक्ति, कारोबार और व्यापार जगत के दिग्गज, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, निवेशक, प्रतिनिधि और अन्य प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 

राजस्थान राइजिंग ग्लोबल समिट में इन देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
तीन दिवसीय राजस्थान राइजिंग ग्लोबल समिट शुरू में वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड के साथ ही अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। 

दूसरे दिन होगा प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन
सम्मेलन के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य विश्व में फैले हुए प्रवासी राजस्थानी को एक मंच पर लाना है। एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन तीसरे दिन बुधवार को किया जाएगा। इसमें क्षेत्र की भविष्य की चुनौतियों व तैयारी पर चर्चा की जाएगी।  आपको बता दें कि तीन दिवसीय राजस्थान राइजिंग ग्लोबल समिट को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपनी ओर से हर संभव प्रयास किए हैं। इसके लिए उन्होंने कई देशों की यात्राएं भी की की है। 

PC: livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.