- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक महीने के बाद विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों के बीच में सीएम अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री मोदी दोनों एक दूसरे पर चुटकी लेने से नहीं चूक रहे है। ऐसे में मोदी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के दौरे पर रहे और यहां उन्होंने सांवलिया सेठ के दर्शन किए।
इसके बाद पीएम मोदी ने 7,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया। फिर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा सीएम अशोक गहलोत को पता है कि कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। खुद गहलोत जी को भरोसा है कि वो जा रहे हैं और इसीलिए उन्होंने पहले ही भाजपा को बधाई दे दी है।
उनकी गुजारिश है कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद उनकी योजनाएं बंद न की जाएं। मैं सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के लिए गहलोत जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि राजस्थान में भाजपा सत्ता में आएगी।
pc- aaj tak