- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इसकी तैयारी में जुट गई है। वैसे इस बार भाजपा के पास बहुमत है तो यह तो तय है की दो सीटों पर भाजपा की जीत होगी और एक सीट पर कांग्रेस की जीत होगी।
वैसे आपको बता दें की राजस्थान से राज्यसभा में भाजपा से भूपेंद्र यादव जो ओबीसी वर्ग से आते हैं। डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा जो एसटी वर्ग से हैं वहीं कांग्रेस के सांसद पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह हैं, जिनकी सीटें खाली होगी। ऐसे में चर्चा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में तारानगर सीट चुनाव हार चुके भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ और आमेर से चुनाव हारे सतीश पूनिया और जालौर-सिरोही सांसद देवजी पटेल को राज्यसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है।
वहीं बात कांग्रेस की करें तो यहां पर मनमोहन सिंह की सीट खाली होगी। ऐसे में यहां से सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने की तैयारी है। खबरें है की इस बार लोकसभा चुनाव में उनकी सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं।
pc- etv bharat, aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।