Rajasthan: बिपरजॉय से नुकसान के बाद 72 घंटों में राहत देने की तैयारी, सीएम ने दिए आदेश, तीन दिन में होगा सर्वे.....

Shivkishore | Thursday, 22 Jun 2023 08:52:02 AM
Rajasthan: Preparation to give relief in 72 hours after loss from Biparjoy, CM orders, survey will be done in three days.....

इंटरनेट डेस्क। बिपरजॉय के कारण राजस्थान के पांच से छह जिलों में लोगों को नुकसान झेलना पड़ा है। कई परिवार के घर टूट गए है। ऐसे में सीएम ने यहां का हवाई दौरा कर जायजा लिया है साथ ही लोगों के साथ मुलाकात भी की है। सीएम ने इस मौके पर लोगों से बात कर कहा आपका घर टूटा है, लेकिन उम्मीदे नहीं टूटने दूंगा।

सीएम ने वहीं मौके से ही अधिकारियों को तीन दिन में सर्वे कर मुआवजा मंजूर करने का आदेश दे दिया है। ऐसे में अगर तीन दिन में ये काम हो जाता है तो प्रभावित हुए हजारों परिवारों के लिए ये राहत की खबर हो सकती है। हालांकि अधिकारी इसे कितनी गंभीरता से लेते है ये देखने वाली बात होगी।

आपको बता दें की आने वाले कुछ महीनों में राजस्थान में विधानसभा चुनाव है औरे ऐसे में सीएम किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते है। इसी कारण उन्होंने जल्द से जल्द सर्वे करावाकर मुआवजा देने की घोषणा की है। राजस्थान में ऐसा पहली बार देखने ो मिल रहा है जब किसी प्राकृतिक आपदा में नुकसान उठाने वाले लोगों को इतना जल्दी मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं।

pc- zee enws



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.