- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में चार महीने का समय बचा है और उसके साथ ही कांग्रेस और भाजपा में सियासी उठापटक का दौर शुरू हो चुका है। आज का दिन वैसे राजस्थान की राजनीति के लिए बड़ा ही अहम माना जा रहा है। इसका कारण यह है की आज दिल्ली में ही कांग्रेस और भाजपा की अलग अलग बैठके होेने जा रही है।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की राजस्थान के लगभग 30 नेताओं के साथ बैठक होने वाली है। इसमें कई सारे मुद्दों पर बात होगी। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में ही बीजेपी की बैठक होगी। इसके बाद राजस्थान के नेताओं की लिस्ट जारी हो सकती है। जानकारी के अनुसार बीजेपी में भी संगठन में बदलाव और चुनाव संचालन समिति पर निर्देश आ सकते है।
अगर आज दोनों ही पार्टिया कुछ बड़ा फैसला करती है तो राजस्थान की राजनीति के हिसाब से आप बड़ा दिन होगा। ऐसे में राजस्थान के बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं और इसका कारण यह है की चुनावों से पहले किस के साथ क्या होगा किसी को भी अंदाजा नहीं है।
pc- deshbandhu.co.in