- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब गिनती का समय बचा है और इस बचे हुए समय में पार्टिया अपनी तैयारियों में लगी हुई है। इसके साथ ही पार्टी के बड़े नेता भी प्रदेश के दौरे कर रहे है। इधर विपक्षी पार्टी भाजपा की नेता वसंुधरा राजे अलवर के दौरे पर रही। यहां उन्होंने शिव महापुराण के समापन समारोह में शिरकत की।
यहां उन्होंने बात करते हुए कुछ ऐसा बयान भी दिया जिससे सियासी पारा चढ़ गया। दरअसल, उन्होंने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की बात का समर्थन किया और कहा की कि मनुष्य और मौसम एक जैसे हैं ये दोनों कब बदल जाये पता ही नहीं चलता।
राजे ने इस मौके पर कहा की जीवन संघर्ष भी एक समुद्र मंथन जैसा ही है। जिसमें से अमृत ही नहीं, विष भी निकलता है उस विष को पीने वाला ही सच्चा शिव भक्त होता है। इस मौके पर वसुंधरा राजे ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं शिव भक्त हूं।
pc- aaj tak