- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की विधानसभा में नई सरकार और 16वीं विधानसभा सत्र का पहला दि नही हंगामेदार हो गया। कारण रहा राज्यपाल का अभिभाषण। इस अभिभाषण में पूर्ववर्ती सरकार पर भ्रष्टाचार से जुड़ी कई टिप्पणियां थी। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में विवाद बढ़ गया और अब लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हालांकि यह परंपरा है कि राज्यपाल कैबिनेट का लिखा हुआ भाषण पढ़ते हैं, लेकिन उन्हें भी थोड़ा विवेक लगाना चाहिए था। जूली ने कहा कि प्रदेश में पर्ची की ढीली सरकार चल रही हैं। इनकी 100 दिन की कार्ययोजना के 50 दिन तो निकल चुके हैं, लेकिन प्रदेश में काम कुछ नहीं हुआ।
वहीं पीसीसी चीफ डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिभाषण में सच्चाई बयां की है। पिछली सरकार में जिस तरह से आमजन पर अत्याचार बढे थे, वे किसी से छिपे नहीं हैं।
pc- ndtv raj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।