- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी कर रहे एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को आज पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। खबरों के अनुसार, राजस्थान पुलिस के एडीजी विजय बंसल करीब 12 बजे समरावता गांव में भारी पुलिसबल के साथ पहुंचे थे। यहां पर पुलिस बल को नरेश मीणा के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा है। एडीजी ने इससे पहले नरेश मीणा को सरेंडर करने की हिदायत दी थी।
इसके बाद नरेश मीणा के समर्थकों के विरोध के कारण पुलिस को आंसू गैंस के गोले छोडऩे पड़े। हालांकि बाद में पुलिस को नरेश मीणा को पकडऩे में सफलता मिली। इसके बाद पुलिस नरेश मीणा को एक बख्तरबंद गाड़ी में बिठाकर तुरंत गांव से निकल गई। इससे पहले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि मैं समरावता गांव के अंदर बैठा हूं। इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए गांव को चारो तरफ से घेर लिया था। इसके बाद पुलिस गांव में आमजन का प्रवेश बंद कर दिया।
ये है मामला:
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान के दौरान निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। नरेश मीणा ने ईवीएम में उनके सिंबल हल्का नजर आने का आरोप लगाया। निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने इस संबंध में अपनी नाराजगी जाहिर जाहिर की। समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने नरेश मीणा को मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान हुई नोंकझोंक में नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी के थप्पड़ मार दिया।
PC: hindi.news24online
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें