Rajasthan: जयपुर के इस गांव में जनसभा करेंगे पीएम मोदी, सीएम भजनलाल ने अब किया है ऐसा

Hanuman | Monday, 02 Dec 2024 08:15:54 AM
Rajasthan: PM Modi will hold a public meeting in this village of Jaipur, CM Bhajanlal has now done this

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से राजस्थान का दौरा करने वाले हैं। उनका दो बार प्रदेश की राजधानी जयपुर आने का कार्यक्रम है। खबरों के अनुसार, पीएम मोदी इसी महीने की 9 और 15 तारीख को जयपुर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजधानी जयपुर के टोंक रोड पर वाटिका के आगे स्थित दादिया गांव जनसभा होगी।

वह 15 दिसंबर को पूर्वी राजस्थान के लिए लाइफलाइन बनने जा रही पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। दादिया गांव में होने वाली जनसभा के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी ओर से पूरी तैयारियां शुरू करवा दी है। उन्होंने रविवार को आज सभा स्थल का निरीक्षण किया।

इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि नए भारत के शिल्पी, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाबा सांगा की पावन धरा सांगानेर के दादिया में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा के संदर्भ में आज सभा स्थल का निरीक्षण किया। 

सीएम भजनलाल के साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी रहे मौजूद
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं कार्यक्रम की सफलता हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।  आपको बता दें कि इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। इस बात का प्रदेश के लोगों को भी बेसब्री से इंतजार है। 

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.