Rajasthan: पीएम मोदी बीकानेर को देंगे करोड़ों की सौगाते, जनसभा को करेंगे संबोधित

Shivkishore | Saturday, 08 Jul 2023 08:11:10 AM
Rajasthan: PM Modi will give crores of gifts to Bikaner, will address public meeting

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चार महीने के बाद विधानसभा के चुनाव है और इन चुनावों से से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के लगातार दौरे कर रहे है। आज भी प्रधानमंत्री राजस्थान के बीकानेर पहुंचेंगे और नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अपने इन संबोधन के दौरान वे बीकानेर को कई महत्वपूर्ण सौगातें दे सकते है।

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री मोदी के बीकानेर आगमन को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित कई भाजपा नेताओं ने बैठक ली है और मोदी के दौरे को सफल बनाने का आह्वान किया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी यहां 25 हजार करोड़ के कामों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिनमें भारतमाला, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और वंदे भारत शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी भारत सरकार के श्रम व रोज़गार मंत्रालय के जरिए 41 करोड़ की लागत से बने 100 बेड हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे। 

pc- aaj tak



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.