- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अब एक महीने का समय बचा है और ऐसे में नेताओं के दौरे लगातार प्रदेश में हो रहे है। इस स्थिति में ही प्रधानमंत्री आज एक बार फिर से राजस्थान के जोधपुर का दौरा कर रहे है। बता दें की पीएम मोदी का यह 11 दिन में तीसरा दौरा है। जहां प्रधानमंत्री आ रहे है।
बता दें की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जोधपुर आएंगे। प्रधानमंत्री राजस्थान में सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें जोधपुर आईआईटी, एम्स ट्रॉमा सेंटर एलसेंटर , नया एयरपोर्ट टर्मिनल भी शामिल हैं।
इन परियोजनाओं के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में 350 बिस्तरों वाला ट्रॉमा सेंटर के साथ प्रधानमंत्री जोधपुर हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें प्रधानमंत्री यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे। यह केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का गृह जिला है।
pc- zee business