- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गए है। इस एक महीने में ये उनका दूसरा दौरा दौरा है। इससे पहले वो नाथद्वारा और माउंट आबू का दौरा कर चुके है। हालांकि पिछले कुछ महीनों में उनके चार से पांच दौरे हो चुके है। मोदी पहले दौसा और फिर उसके बाद भीलवाड़ा भी आ चुके है।
आज उनका दौर अजमेर जिले का होने जा रहा है जहां वो एक सभा को संबोधित करेंगे और अपनी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाएंगे। माना जा रहा है की हाल ही में कर्नाटक में हार के बाद बीजेपी की सेंट्रल लीडरशिप का पूरा फोकस अब राजस्थान पर है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो भाजपा अजमेर की सभा में 2 लाख लोगों से अधिक की भीड़ जुटाने का दावा कर रही है। प्रदेश संगठन की ओर से इसके लिए हर जिला कार्यकारिणी को कार्यकर्ताओं को जनसभा में लाने का टारगेट दिया गया है। माना जा रहा है की पीएम मोदी इस सभा के जरिए 8 लोकसभा क्षेत्रों की 64 में से 45 विधानसभा सीटों को साधेंगे।
pc- jagran.com