Rajasthan: एक बार फिर से जयपुर आ रहे हैं पीएम मोदी, इस दिन प्रदेश के लोगों को देंगे बड़ी सौगात

Hanuman | Saturday, 14 Dec 2024 07:39:12 AM
Rajasthan: PM Modi is coming to Jaipur once again, will give a big gift to the people of the state on this day

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से राजस्थान की राजधानी जयपुर आने वाले हैं। प्रदेश की भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी 17 दिसंबर को जयपुर आने वाले हैं। इसके लिए प्रदेश भाजपा और राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। खबरों के अनुसार, 17 दिसंबर पीएम मोदी राजधानी दादिया ग्राम में में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में करीब ढाई लाख कार्यकर्ताओं तथा लाभार्थियों के पहुंचने की संभावना है। 

पीएम नरेन्द्र मोदी इस दौरान पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (पीकेसी-ईआरसीपी) के पहले चरण का शिलान्यास का प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देंगे।  पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट से प्रदेश के 21 जिलों को लाभ मिलेगा।

आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी राजस्थान राइजिंग ग्लोबल समिट का उद्घाटन करने जयपुर आए थे। ये तीन दिवसीय कार्यक्रम जयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इस कार्यक्रम में कई केन्द्रीय मंत्री भी आए थे। अब भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.