- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी तीन महीने का समय है और इस समय में ही चुनावों की घोषणा भी हो जाएगी। ऐसे में भाजपा की चुनावी तैयारियों को लेकर पीएम मोदी ने राजस्थान के सांसदों से फीडबैक लिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में राजस्थान के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की बैठक ली।
इस बैठक में सांसदों के अलावा राजस्थान से जुड़े अन्य नेता भी मौजूद रहे। खबरों की माने बैठक में राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी कुलदीप विश्नोई सहित कई अन्य नेता भी बैठक में मौजूद रहे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बैठक में मोदी ने सांसदों और अन्य नेताओं से राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव और संगठन को लेकर फीडबैक लिया। बैठक में पीएम मोदी प्रदेश की राजनीति, कांग्रेस सरकार की योजनाओं, सरकार के खिलाफ आगामी प्रदर्शनों सहित अन्य मुद्दों लेकर भी चर्चा की।
pc- nokhatimes.com