Rajasthan: पीएम मोदी ने जयपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात

Hanuman | Tuesday, 17 Dec 2024 02:52:48 PM
Rajasthan: PM Modi has said this big thing about former CM Vasundhara Raje in Jaipur

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का उद्घाटन कर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। आज राजधानी जयपुर के सांगानेर के दादिया ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्रदेश की जनता को संबोधित।

इस दौरान उन्होंने पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर कहा कि यह प्रोजेक्ट राजस्थान में पानी की चुनौती का समाधान करेगा। इससे प्रदेश में निवेश को बल मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर भी बड़ी बात कही है।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि राजस्थान में भाजपा शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी। विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान बोल दिया कि राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है।

PC: etvbharat 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.