- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है और इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी है। ऐसे में नेताओं के दौेरे के साथ साथ सभाओं को भी संबोधित किया जा रहा है और एक दूसरे को निशाने पर भी लिया जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से जोधपुर में लाल डायरी का जिक्र कर गहलोत को छेड़ दिया है।
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से लाल डायरी का जिक्र करते हुए सभा को संबोधित किया और कहा क्या कांग्रेस सरकार लाल डायरी के राज़ खुलने देगी क्या? इसके राज़ खुलने के लिए भाजपा सरकार बनानी होगी? इस लाल डायरी के राज खुलने चाहिए के नहीं? मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस को महिलाओं की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है। जब कांग्रेस केंद्र सरकार में रही तब उन्हे पानी की कोई चिंता नहीं रही, भाजपा सरकार ने दस करोड़ लोगों के घर पानी पहुंचाया हैं, पर यहां की कांग्रेस सरकार हमे तेजी से काम नहीं करने दे रही हैं।
pc- hindustan