Rajasthan: पायलट ने बताया कौन होगा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, सब हो चुका हैं तय, बस होने वाली है घोषणा

Shivkishore | Thursday, 28 Dec 2023 12:37:28 PM
Rajasthan: Pilot told who will be the leader of opposition in the assembly, everything has been decided, announcement is just about to happen

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में राज बदल गया है और उसके साथ ही रिवाज भी, सरकार भाजपा की बनी है तो कांग्रेस अब विपक्ष में आ गई है। उसके साथ ही प्रदेश को सीएम और दो डिप्टी सीएम भी मिल गए है। लेकिन अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है। विधायको को विधानसभा में शपथ भी दिला दी गई है। लेकिन कांग्रेस भी अभी तक प्रतिपक्ष का नेता और उपनेता नहीं चुन सकी है। 

ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में भी केंद्रीय नेतृत्व ने जिमेदारियां देने के लिए सब तैयारियां कर ली हैं। कौन नेता प्रतिपक्ष होगा इसकी घोषणा जल्द होगी, हालांकि नेता प्रतिपक्ष कौन होगा उन्होंने ये नाम नहीं बताया है। 

गौरतलब है कि सचिन पायलट को पार्टी ने भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाकर छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल या पूर्व सीएम अशोक गहलोत को नेता प्रतिपक्ष बना सकती है।

pc- ndtv.in

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.