- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान के पूर्व डीप्टी सीएम सचिन पायलट की भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुई जन संघर्ष यात्रा समाप्त हो चुकी है। इस मौके पर सचिन पायलट ने एक सभा को भी संबोधित किया और जमकर अशोक गहलोत को निशाने पर लिया। पायलट ने कुछ मांगों को रखते हुए गहलोत सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है।
पायलट ने कहा की वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्व भाजपा सरकार से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कार्रवाई की जाए। सचिन पायलट ने ये भी कहा है कि अगर सीएम गहलोत दिए गए समय के अंदर कार्रवाई नहीं करते हैं तो वो राज्य भर में उनके खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे।
साथ ही पायलट ने मांग की है की सरकार उन परीक्षार्थियों को मुआवजा दें जिन्होंने परीक्षा दी लेकिन बाद में पेपर लीक हो गए। उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग को भी भंग करने की भी मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की गहलोत को भी उनके साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए।
pc- bbc