- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को पार्टी ने विधायक का चुनाव लड़वाया और वो जीत भी गए। इसके साथ ही उनका नाम पहले सीएम और फिर डिप्टी सीएम के लिए चला। जब दोनों पद नहीं मिले तो खबरे चल पड़ी की किरोड़ीलाल प्रदेश के गृहमंत्री बनने जा रहे है। लेकिन पार्टी ने उन्हें गृहमंत्री भी नहीं बनाया।
अब उनके पास कैबिनेट मंत्री होने के साथ ही कई विभाग भी है जिनमें कृषि, आपदा आदी है। ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ और फायर ब्रांड नेता किरोड़ी लाल मीणा को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है।
सचिन पायलट ने मंत्रालय और विभागों के बंटवारे पर कहा हमारे जो बीजेपी के बड़े नेता हैं, जिन्होंने संघर्ष किया किरोड़ी लाल मीणा जी उनको लेकर लोग क्या उम्मीद लगाए बैठे थे कि क्या बड़ा पद मिलेगा। उन्हें पद भी नहीं दिया। जो मंत्रालय दिया उसे भी काट-छांटकर दिया। बहुत सीमित कृषि मंत्रालय दिया है, उसमें बाकी विभाग नहीं दिए। जिन्होंने पार्टी के लिए मेहनत की उनके साथ न्याय नहीं हुआ है।
pc- patrika.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।