- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की होने वाली बैठक स्थिगित हो गई है। ऐसे में एक बार फिर से सचिन पायलट के अरमानों पर पानी फिर गया है। उसका कारण यह था की तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस साल चुनाव होने है और इस बैठक में चुनावों को लेकर चर्चा होनी थी और उसके अगले ही दिन यानी आज गहलोत और पायलट को लेकर बैठक प्रस्तावित थी।
लेकिन पार्टी आलाकमान ने ये बैठक स्थिगित कर दी है, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के नेतृत्व में यह बैठक होनी थी। लेकिन राहुल गांधी यहां मौजूद नहीं है वो अभी शिमला में है। ऐसे में सभी की मांग थी की राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल हो। वही मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने भी बैठक के स्थिगित करने होने की पुष्टि की थी।
उन्होंनें जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पायलट का मुद्दा मीडिया ने ज्यादा फैला दिया है, हम इन बातों को नहीं मानते हैं। गहलोत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि हमारा मानना है कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है।
pc- abp news