- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। किसानों का आंदोलन एक बार फिर से जोर पकड़ता दिख रहा है। दिल्ली के बॉर्डर सील हैं और किसान दिल्ली में प्रवेश को अड़े बैठे है। इसी मुद्दे को लेकर अलग अलग नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी केन्द्र सरकार पर किसानों के साथ वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर अड़ियल रवैया छोड़कर आंदोलित किसानों के साथ बातचीत कर उनकी समस्या सुननी और मांगे मानने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं, यह सरकार की जिद के कारण हो रहा है। सरकार का अड़ियल रवैया के कारण समाधान नहीं हो रहा।
इसके साथ ही पायलट ने कहा की कांग्रेस पहले ही यह घोषणा कर चुकी हैं की हमारी सरकार बनी तो तो हम न्यूनतम समर्थन मूल्य को एक कानूनी प्रावधान बनाएंगे। किसानों को लागत के हिसाब से अपना पैसा नहीं मिल रहा है। हमने वायदा किया है कि एमएसपी को लागू कर देंगे और यह केन्द्र सरकार है जो किसानों की हितैषी बनती है।
pc- jansatta
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।