- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की मुख्यमंत्री की और से पूरी तैयारी है वो लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे और साथ ही साथ अपनी योजनाओं के बारे में फीडबैक भी ले रहे है और लोगों को बता भी रहे है। ऐसे में सीएम गहलोत की एक महत्वाकांक्षी योजना है और वो उस पर लगातार काम कर रहे है।
सीएम इस योजना में प्रदेश की महिलाओं को निशुल्क स्मार्ट फोन देंगे जिसकी शुरूआत अब 25 जुलाई से हो सकती है। इस योजना में महिलाओं को निशुल्क स्मार्ट फोन के साथ तीन साल का इंटरनेट भी फ्री में मिलेगा। सीएम गहलोत इसकी घोषणा बजट में कर चुके और पहले भी कई बार जीक्र कर चुके है। लेकिन डेट फिक्स नहीं हो पा रही है।
ऐसे में पहले राखी पर ये फोन दिए जाने थे लेकिन अब 25 जुलाई से ही इसकी शुरूआत होने जा रही हैं। आपको बता दें की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा उदयपुर में नवगठित जिले सलूम्बर में की। उन्होंने कहा कि पहले फेज में 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। धीरे-धीरे तमाम परिवारों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।
pc- zee news