- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस ने राजस्थान में लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। बैठकों का दौर भी चल रहा है और ऐसे में खबरे भी है इस बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस भाजपा को राजस्थान में हैट्रिक नहीं बनाना देने चाहती है। ऐसे में खबरें है की कांग्रेस पायलट और गहलोत को मैदान में उतार सकती है।
जानकारी के अनुसार मार्च में लोकसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है और उसके साथ ही प्रत्याशियों की लिस्टे भी सामने आने लगेगी। ऐसे में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी अपने गृह जिले जोधपुर की सीट से चुनाव लड़वा सकती हैं। यदि भाजपा यहां से फिर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को उतारती है तो उनके लिए कड़ी चुनौती होगी।
वहीं प्रेदश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पार्टी टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतार सकती है। वो अभी टोंक से विधायक है। फिलहाल यहां से भाजपा के सुखबीर जौनपुरिया सांसद हैं।
pc- m.rediff.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।