- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता सचिन पायलट की ओर से सरकार को अपनी मांगों को लेकर दिया गया समय अब समाप्त होने वाला है। 15 दिन के अल्टीमेटम में अब पांच दिन बचे है, लेकिन प्रदेश सरकार और आलाकमान इसको लेकर गंभीर नहीं है। वहीं दिल्ली में आज से बैठकों को दौर शुरू होने जा रहा है, जिसमें तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनावों पर चर्चा होगी।
जानकारी के अनुसार इन बैठकों में ही पायलट का समाधान भी खोजा जाएगा। तीन दिन तक चलने वाली इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सहित एआईसीसी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत भी 26 मई को बैठक में पहुंचेंगे, लेकिन पायलट को इस बैठक से दूर रखा गया है।
सूत्रों की माने तो गहलोत के पहुंचने के बाद पायलट के मुद्दे पर मंथन शुरू होगा। जिसमें अशोक गहलोत को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही पायलट की और से जन संघर्ष यात्रा, उनकी तीन मांगो और साथ ही सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपो से चुनाव से पहले कैसे पार पाया जाए इस पर बात होगी।
pc- jagran.com