- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे सीएम है जिन्होंने ओपीएस को पुन शुरू करने की हिम्मत दिखाई है। जिसके बाद कई राज्य सरकारे भी इस पर फैसला ले चुकी है और कर्मचारियों के लिए ओपीएस की शुरूआत कर दी है। लेकिन केंद्र सरकार इसके खिलाफ है।
जानकारी के अनुसार जयपुर आई वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कह दिया है की राजस्थान सरकार को न्यू पेंशन स्कीम्स का केंद्र के ट्रस्ट में जमा 45 हजार करोड़ रुपए नहीं मिलेगा। इसे एनपीएस को खत्म कर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने वाली गहलोत सरकार के के लिए झटका माना जा रहा है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस का पैसा राज्य सरकारों को देने से साफ इनकार कर दिया है। इस इनकार के बाद सीएम गहलोत की शुरू की गई पुरानी पेंशन स्कीम एक बार फिर से खतरें में पड़ती नजर आ रही है। सीतारमण ने कहा कि वह कर्मचारी का पैसा है, ब्याज कमा रहा है, वह पैसा रिटायरमेंट के समय कर्मचारी के हाथ में आएगा।