Rajasthan: एक मीटिंग और वसुंधरा फिर से सीएम पद की रेस में, मीटिंग के बाद सब कुछ हो गया साफ

Shivkishore | Saturday, 30 Sep 2023 08:46:45 AM
Rajasthan: One meeting and Vasundhara again in the race for CM post, after the meeting everything became clear.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने है और इन चुनावों में भाजपा ने अभी तक राजस्थान में किसी को भी सीएम फेस घोषित नहीं किया है। इधर खबरें ये है की अब जल्द ही सीएम फेस को लेकर घोषणा हो सकती है और उसका कारण यह है की दो दिन पूर्व शाह और नड्डा जयपुर के दौरे पर थे और यहां एक लंबी मंत्रणा हुई थी। 

बता दें की इस मंत्रणा के बाद कुछ अच्छे संकेत मिल रहे है। पहले खबरें ये थी की राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और केंद्रीय नेतृत्व के बीच सबकुछ ठीक नहीं था, लेकिन  इसी सप्ताह में बुधवार को अमित शाह-वसुंधरा राजे के बीच मीटिंग हुई और वसुंधरा राजे यह कहते हुई निकलीं कि मीटिंग बहुत अच्छी रही। बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू होने के बाद जब बैठक की तस्वीरें सामने आईं तो लोगों की निगाह सिर्फ वसुंधरा के हाव-भाव पर थी।

कोर ग्रुप की बैठक में अमित शाह और जेपी नड्डा समेत राज्य और केंद्र सरकार के करीब 17-18 लोग मौजूद थे। जब मीटिंग खत्म हुई और नेता होटल से बाहर निकलने लगे तो मीडिया के कैमरे में वसुंधरा, गजेंद्र सिंह शेखावत और कुलदीप बिश्नोई नजर आए। ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो मीटिंग में बनी रणनीति ने वसुंधरा को फिर से रेस में वापस ला दिया है। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में वसुंधरा को भरोसा दिया गया है कि पार्टी चुनाव में उनके सम्मान का पूरा खयाल रखेगी। 

pc- jansatta



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.