- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अमित शाह मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर थे। यहां बीकानेर में उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ में बैठक की और चुनावी तैयारी का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा सांसद बनने पर तंज भी कसा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस पर तंज़ कसते हुए शाह ने कहा की कांग्रेस आज चंद नेताओं की पार्टी बनकर रह गई है, जिसके पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे हैं। राजस्थान में कांग्रेस के पास ऐसा कोई नेता नहीं है जिसको राज्यसभा भेजा जा सके, इसलिए सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा में भेजा जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस के हाल इतने बुरे है कि 18 राज्यों में कांग्रेस विपक्ष में भी नहीं बची है। भारतीय जनता पार्टी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम विचारधारा की पार्टी हैं, हमारा लक्ष्य पार्टी बनाना नहीं बल्कि हमारा लक्ष्य देश को सक्षम बनाना है।
pc- bhaskar
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।