- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी 6 महीने का समय बचा है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां की और से तैयारिया शुरू हो चुकी है, भाजपा अपने चुनावी शंखनाद की शुरूआत पीएम मोदी से करवाने जा रही है। प्रधानमंत्री पहले 12 मई को राजस्थान के दौरे पर आने वाले थे लेकिन अब उनका प्रोग्राम चेंज हो गया है और अब वो 10 मई को ही आ रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी अब 12 मई की जगह 10 मई को आबूरोड आएंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो प्रधानमंत्री मानपुर हवाई पट्टी पर जनसभा को संबोधित करेंगे। दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है भाजपा के जिले भर के पदाधिकारियों की बैठक हो चुकी है और तैयारिया जारी है।
पीएम मोदी के दौर को लेकर जयपुर से आबू तक हलचल शुरू हो चुकी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा है। साथ ही आबू रोड पर इसको लेकर तैयारिया चल रही है। मोदी के इस एक दौर से माउंट आबू के साथ साथ, सिरोही, उदयपुर, मारवाड़ को साधने की कोशिश की जा रही है।
pc- abp news