- SHARE
-
जयपुर। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक बार फिर से राजस्थान को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश की 27 सडक़ों के विकास के लिए केन्द्र सरकार के सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 1154.47 करोड़ रुपए की तथा श्रीगंगानगर में रेलवे अण्डर ब्रिज निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस राशि से राजस्थान की 748.80 किमी की सडक़ों का चौड़ाई करण एवं सुदृढीकरण तथा कोटा में कालीसिंध नदी पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ये राजस्थान की जनता के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है।
PC: dipr.rajasthan
आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान की विभिन्न सडक़ों एवं नवीन वृहद परियोजनाओ के विकास मे सहयोग के लिए हाल ही में केन्द्रीय सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।
PC: ibc24
भजनलाल सरकार में मंत्री दिया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। दिया कुमारी ने इस संबंध में कहा कि प्रदेश के लिए यह महत्वपूर्ण सौगात है। केंद्र सरकार द्वारा 27 राज्य सडक़ों के लिए 1154.47 करोड़ रुपए की मंजूरी मिलना, राज्य के बुनियादी ढांचे और विकास को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इन सडक़ों के निर्माण से राजस्थान के कई क्षेत्रों को होगा लाभ
दिया कुमारी ने कहा कि इन सडक़ों के निर्माण से राजस्थान के कई क्षेत्रों को लाभ होगा। इससे न केवल परिवहन सुगम होगा बल्कि व्यापार, पर्यटन और कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही बेहतर सडक़ नेटवर्क से राज्य में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
PC: hindi.newsroompost
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें