- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर शुरू हुई बयानबाजी की राजनीति में अब राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की भी एंट्री हो चुकी है और अब उन्होंने भी एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मांग का समर्थन किया है। साथ ही लिखा है कि अगर पीएम मोदी खुद को अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी मानते हैं तो उन्हें अविलंब राहुल गांधी की बात मान लेनी चाहिए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व सीएम गहलोत ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओबीसी में शामिल होने के मुद्दे पर सच कहा है, क्योंकि मंडल कमीशन एवं गुजरात में पिछड़ा वर्ग के लिए 1978 में बनाई बख्शी समिति की सिफारिशों में मोदी/घांची जाति को ओबीसी में शामिल नहीं किया गया था।
गहलोत ने आगे लिखा, अगर मोदी खुद को ओबीसी मानते हैं एवं ओबीसी वर्ग के हितों के पक्षकार हैं तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मांग के अनुरूप केन्द्र सरकार को अविलंब जातिगत जनगणना करवाए जाने की घोषणा करनी चाहिए।
PC- ndtv
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।