- SHARE
-
जयपुर। भाजपा की भजन लाल सरकार द्वारा प्रदेश में साल 2021-22 से संचालित राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को बंद किए जाने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को लेकर चिंता सताने लगी है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि बीजेपी सरकार बनने पर प्रदेश में कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बन्द नहीं किया जाएगा, लेकिन गत दिनों में राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से राज्य के सरकारी कर्मचारियों के मन में ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं।
केन्द्रीय कर्मचारियों के मन में भी एपीएस को लेकर चिंताएं हैं। प्रधानमंत्री एवं राज्य की बीजेपी सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि ओपीएस को लेकर उनकी क्या सोच है? केन्द्र सरकार एवं अन्य राज्यों की सरकारों को कर्मचारियों की भावना के अनुरूप निर्णय करना चाहिए।
PC: barandbench
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।