Rajasthan: राज्यसभा चुनावों के लिए आज होगी अधिसूचना जारी, 15 फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन

Shivkishore | Thursday, 08 Feb 2024 09:51:20 AM
Rajasthan: Notification for Rajya Sabha elections will be issued today, nominations will be filed till February 15.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटे खाली होने जा रही है और इनको लेकर चुनाव की तैयारी भी चल रही है। बता दें की चुनावों की घोषणा हो चुकी है और उसके साथ ही आज से राजस्थान में राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 के लिए अधिसूचना जारी होगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके साथ ही नांमाकन पत्र भरने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।  मुख्य निवार्चन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की माने तो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी, 2024 तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया राज्य विधानसभा परिसर में होगी।

इसके बाद 20 फरवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 27 फरवरी को प्रात 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। उन्होंने कहा की चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी से पूर्व सम्पन्न कर ली जाएगी।

pc-  zee business

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.