- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ रखा है। पिछले सप्ताह से गहलोत के करीबी रहे विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय समेत कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं चल रही हैं। लेकिन अब इनके साथ ही साथ ही पायलट के करीबी नेता के भी भाजपा में शामिल होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो इसी बीच सचिन पायलट के करीबी खिलाड़ी लाल बैरवा ने ऐसा बयान दिया है, जिसके जरिए उन्होंने भी अपनी पार्टी से नाराजगी के संकेत दिए हैं। इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें खिलाड़ी लाल बैरवा जिस तरीके से बोल रहे हैं उससे लगता है कि वे कांग्रेस से नाखुश है और वो भी कांग्रेस छोड़ भाजपा के साथ जाने को तैयार दिख रहे हैं।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि क्या हम कांग्रेस के बंधुआ मजदूर हैं ? कैसे बर्दाश्त कर ले। मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को खत्म करने का काम अशोक गहलोत ने किया है। उनके कारण ही कांग्रेस के नेता दूसरी पार्टी में जा रहे हैं। इस बयान के बाद कांग्रेस की सियासत में मामला गर्म है।
pc- Mint
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।