- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस को लोकसभा चुनावों से पहले एक बड़ा झटका लगा हैं और वो झटका हैं एक आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालविया के रूप में। जी हां मालवीय नेे भाजपा ज्वाइन कर ली हैं। मालवीय के साथ ही तीन और नेता भाजपा में जाने वाले थे लेकिन वो अभी रूक गए हैं और अब कुछ समय बाद वो कांग्रेस को छोड़ भाजपा में जा सकते है।
बता दें की जिन तीन विधायक का नाम सामने आया था वह हैं अर्जुन बामनिया, रमिला खड़िया, नानालाल निनामा। खबरें हैं की ये तीनों भी भाजपा में जाने वाले थे, लेकिन समय से पहले पता लगने से इन्हें गहलोत और डोटासरा ने मुलाकात के लिए बुला लिया और इनके साथ में चर्चा की है।
वहीं अब खबरें है की तीनों विधायकों ने फिलहाल ये साफ कर दिया हैं की वो भाजपा में नहीं जा रहे हैं और कांग्रेस के साथ ही बने रहेंगे। हालांकि यह तो समय बताएगा की कौन भाजपा में जाता हैं और कौन कांग्रेस में रहता है। लेकिन मालवीय के रूप में पार्टी को एक झटका लग चुका हैं।
pc- thefederal.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।