- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नई सरकार बन गई है। सीएम और दो डिप्टी सीएम ने शपथ भी ग्रहण करली है और उसके साथ ही काम भी शुरू हो गया है। हालांकि अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो सका है। लेकिन सीएम भजनलाल ने फैसले लेने शुरू कर दिए है। बता दें की कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी की सरकार के समक्ष कई मांगें रखी थीं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट की मांगों को तवज्जो नहीं दी।
अब भजनलाल सरकार ने सीएम बनते ही सचिन पायलट की मांगों पर काम करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दिन ही सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने शुरुआत उन कार्यों से की जिनकी मांग सचिन पायलट लंबे समय से कर रहे थे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठन करने की मांग लम्बे समय से करते आ रहे थे। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने उनकी मांग भले ही पूरी ना की हो लेकिन अब सरकार और सीएम बदलते ही पायलट की मांग पूरी होने जा रही है। बता दें की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
pc-hindustan, wikipedia.org,