- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पक्का सारणा गांव के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने कहा कि अगले साल के आखिर तक राजस्थान की सड़कें अमेरिका जैसी बना दी जाएंगी। आपको बता दें की गडकरी पक्का सारणा गांव में एक उद्घाटन एवं शिलान्याय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
अपने भाषण के दौरान नितिन गडकरी ने कहा, “हम राजस्थान के रास्ते 2024 समाप्त होने से पहले अमेरिका की तरह बनाकर देंगे। यह वचन मैं आपको देता हूं। उन्होंने कहा कि रास्तों के कारण राजस्थान भी एक सुखी, समृद्ध एवं संपन्न प्रदेश बनेगा।
जानकारी के लिए बता दें की नितिन गडकरी ने राजस्थान में 2050 करोड़ रुपये की लागत की छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और सेतुबंधन परियोजना के अंतर्गत सात रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान ही उन्होंने ये अमेरिका जैसी सड़के बनाने का भी वचन दिया।
pc- aaj tak